Page Loader
हुंडई आयोनिक-9 इलेक्ट्रिक SUV इस साल के अंत तक होगी पेश, कैसा होगा लुक?
हुंडई आयोनिक-9 इस साल के अंत तक पेश होगी (तस्वीर: ,एक्स/@autonewsinua)

हुंडई आयोनिक-9 इलेक्ट्रिक SUV इस साल के अंत तक होगी पेश, कैसा होगा लुक?

Sep 11, 2024
09:48 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV से इस साल के अंत में पर्दा उठाने जा रही है। यह आयोनिक-9 नाम से दस्तक देगी। हालांकि, पहले इसका नाम आयोनिक-7 होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन इसका नाम बदल दिया गया। दरअसल, इसमें जोड़े गए '7' का अर्थ होता कि यह किआ EV9 से निचले स्तर पर है। यह नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च के बाद वोल्वो EX90 और BMW iX जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

डिजाइन 

आयोनिक-9 का गोल होगा लुक 

​डिजाइन की बात करें तो हुंडई आयोनिक-9 का लुक गोल होगा, जो EV9 की तुलना में कम बल्कि है। पूरा डिजाइन सेवन कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा। इसमें कॉन्सेप्ट वाली फ्रेमलेस खिड़कियां और रियर सुसाइड दरवाजे नहीं होंगे। EV9 की तरह इसके केबिन में भी 3 पंक्ति वाला लेआउट मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर सैंटा फे SUV और आगामी नई पैलिसेड जैसा होगा। इसमें कई स्क्रीन, सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन मिलेंगे।

पावरट्रेन 

EV9 जैसा होगा पावरट्रेन

हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार e-GMP प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित है, जिसमें 99.8kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है। EV9 की तरह यह 203hp वाली सिंगल-मोटर और 383hp का ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा आयोनिक-9 में एक N वेरिएंट भी मिलेगा, जिसमें 650hp का पावर देने वाली ड्यूल-मोटर के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (FWD) पावरट्रेन का उपयोग किया जा सकता है। इसकी कीमत लॉन्च के समय ही सामने आएगी।