हुंडई ने 1,700 आयोनिक-5 के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने भारत में अपनी आयोनिक-5 के लिए रिकॉल जारी किया है। कार निर्माता ने यह निर्णय EV में इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में संभावित खराबी के चलते लिया है। यह यूनिट इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग जैसे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को बिजली पहुंचाने में मदद करती है। जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई, 2022 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच बनाई गई करीब 1,700 गाड़ियों को वापस बुला गया है।
हुंडई ग्राहकों से करेगी संपर्क
रिपोर्ट के अनुसार हुंडई प्रभावित हुई आयोनिक-5 के मालिकों से संपर्क करेगी और रिकॉल प्राेग्राम के बारे में उन्हें जानकारी देगी। शॉर्टलिस्ट किए गए ग्राहकों को समस्या का समाधान पाने के लिए नजदीकी अधिकृत डीलरशिप पर जाने की सलाह दी जाएगी। खराबी मिलने पर कंपनी फ्री में इसे दुरुस्त करेगी। ICCU यूनिट में खराबी के कारण 12V बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, जिससे इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पीकर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट को बिजली आपूर्ति बाधित होगी।
आयोनिक-5 देती है 631 किलोमीटर की रेंज
हुंडई आयोनिक-5 में 72.6kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 631 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। 350kw DC चार्जर की मदद से बैटरी को केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होती है, जो 215bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 48.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।