LOADING...
हुंडई आयोनिक-5 फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, ये फीचर्स आए सामने 
हुंडई आयोनिक-5 फेसलिफ्ट में बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई आयोनिक-5 फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, ये फीचर्स आए सामने 

Apr 23, 2025
04:32 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी भारत में आयोनिक-5 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है। हुंडई आयोनिक-5 फेसलिफ्ट को मार्च, 2024 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था, जिसमें कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा बड़ा 84kWh बैटरी पैक मिलता है। यहां नजर आए मॉडल की तस्वीरों में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं की जानकारी मिली है।

एक्सटीरियर 

ऐसा है आयोनिक-5 का लुक

तस्वीरों में नई हुंडई आयोनिक-5 में नए डिजाइन के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आगे-पीछे के बदलाव नजर आए हैं। इसमें नए डिजाइन के बंपर और पॉलिश किए गए V-शेप गार्निश शामिल हैं। गाड़ी की लंबाई पहले से 20mm बढ़कर 4,655mm हो गई है, जबकि चौड़ाई 1,890mm, ऊंचाई 1,605mm और व्हीलबेस 3,000mm बरकरार है। पीछे स्पॉइलर 50mm तक बढ़ गया है, जबकि पहिये बेहतर वायुगतिकीय दक्षता से लैस है। इसमें हीटेड स्टीयरिंग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए हैं।

सुविधाएं 

इन सुविधाओं से लैस है नई आयोनिक-5

आयोनिक-5 फेसलिफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर को ऊपरी हिस्से में स्थानांतरित कर दिया है और स्टीयरिंग व्हील में पिक्सेल लाइटिंग शामिल है। इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लेआउट को भी अपडेट किया गया है। यह सिस्टम वायरलेस ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करता है। इसमें हैंड्स-ऑन डिटेक्शन (HOD) स्टीयरिंग व्हील, लेन कीपिंग असिस्ट की दूसरी जनरेशन और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट 2 (RSPA 2) जैसे फीचर भी शामिल हैं। अंदर शोर कम करने के लिए अतिरिक्त इन्सुलेशन जोड़ा है।

रेंज 

इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर देगी रेंज

इसमें 8 एयरबैग, इंटेलिजेंट फ्रंट-लाइटिंग सिस्टम (IFS), डिजिटल की-2, सेकंड-जेनरेशन बिल्ट-इन कैम, सेकंड-रो रिमोट सीट फोल्डिंग और संशोधित शॉक एब्जॉर्बर सेटअप भी मिलेगा। अपडेटेड आयोनिक-5 में 84kWh का बैटरी पैक है, जो 228PS का पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इसका रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 570 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा मॉडल की 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।