हुंडई ने पेश किया स्मार्ट केयर क्लिनिक अभियान, मिलेगी ये सुविधा
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने 10 दिवसीय हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक अभियान शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को अपनी हुंडई कारों को पूरे साल बेहतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें गाड़ी का नियमित रखरखाव के महत्व के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, 1,000 से अधिक भाग्यशाली ग्राहकों को इस अवधि के दौरान विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जीतने का मौका भी दिया जा रहा है।
इन सुविधाओं पर मिलेगी छूट
हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक में ग्राहकों को गाड़ी की फ्री 70-पॉइंट चेकअप, मैकेनिकल पार्ट्स पर 10 फीसदी की छूट और मैकेनिकल लेबर पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही वे व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग पर 15 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, एक्सटीरियर और इंटीरियर सौंदर्यीकरण पर 20 फीसदी और ड्राई वॉश पर 20 प्रतिशत की छूट का फायदा मिल रहा है।
कंपनी ने इस साल को बताया शानदार
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, "2023 कंपनी के लिए एक मील का पत्थर वर्ष रहा है। हमारी नई SUV हुंडई एक्सटर को करीब 1 लाख बुकिंग के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।" उन्होंने बताया कि आयोनिक-5 की भी लॉन्च के बाद से अब तक 1,000 से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी ने कहा है कि इसी का जश्न मनाते हुए हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक अभियान शुरू किया है।