हुंडई ने इनिटियम कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानिए कैसा है गाड़ी का लुक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने इनिटियम कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। यह एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली SUV है। इसमें अगली जनरेशन की हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार की स्टाइलिंग और तकनीक की झलक दिखाई गई है। इसका उत्पादन वर्जन अगले साल दस्तक दे सकता है। इसमें एक नया पावरट्रेन दिया गया है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह नेक्सो FCEV की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।
ऐसा है कॉन्सेप्ट मॉडल का डिजाइन
इनिटियम पहली हुंडई कार है, जो 'आर्ट ऑफ स्टील' नामक नई डिजाइन भाषा को स्पोर्ट करती है। इसे 'ठोस और सुरक्षित' कहा जाता है। इसके फ्रंट DRL और टेल लाइट्स पर प्लस-आकार का ग्राफिक नया है। इसका उपयोग हुंडई की हाइड्रोजन कारों और SUV को बैटरी-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाली कारों से अलग करने के लिए किया गया है। इसके डिजाइन में एयरोडायनामिक को उच्च प्राथमिकता दी गई है, जिसे छत में देखा जा सकता है।
नेक्सो से ज्यादा दमदार है मोटर
इस कॉन्सेप्ट कार में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 204hp तक पावर देती है। यह नेक्सो से 40hp अधिक है। बताया गया है कि यह हाईवे स्पीड पर स्मूथ ड्राइव प्रदान करती है। कंपनी इससे 650 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने का लक्ष्य बना रही है, जो नेक्सो की आधिकारिक 666 किलोमीटर की रेंज के बराबर है। इसमें वाहन-से-लोड क्षमता भी है, जो बैटरी से बाहरी उपकरणों को बिजली देने की सुविधा देती है।