हुंडई i20 स्पोर्टज का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी i20 हैचबैक के नए स्पोर्टज (O) वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। यह नया वैकल्पिक वेरिएंट स्पोर्टज ट्रिम पर आधारित है, जिसमें सिंगल और ड्यूल-टोन रंग विकल्पों में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हुंडई i20 के इस नए वेरिएंट में 3 नई सुविधाएं- एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल की गई हैं।
हुंडई i20 स्पोर्टज में मिलती हैं ये सुविधाएं
हुंडई i20 स्पोर्टज (O) वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान हैलोजन हेडलैंप, LED DRLs, 16-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, बॉडी के रंग के दरवाजों के हैंडल, ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और मैपलैंप की सुविधा मिलती है। गाड़ी के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल है। साथ ही लेटेस्ट कार में होम-टू-कार कनेक्टिविटी, अलेक्सा सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील एंड गियर की सुविधा है।
इतनी है नए स्पोर्टज (O) वेरिएंट की कीमत
हुंडई i20 में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और एक iVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 82bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत मानक स्पोर्ट्ज ट्रिम से 35,000 रुपये ज्यादा है। स्पोर्टज (O) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.88 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।