
हुंडई i20 का मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी i20 प्रीमियम हैचबैक लाइनअप में नया मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च किया है। कार निर्माता ने इसमें नए फीचर्स दिए हैं।
नया वेरिएंट दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह हैचबैक खरीदने वालों के लिए प्रीमियम फीचर्स को और भी सुलभ बनाना चाहती है।
नए वेरिएंट के अलावा कंपनी ने अपने iVT ट्रांसमिशन को मैग्ना वेरिएंट में पेश किया है, जबकि स्पोर्ट्ज (O) वेरिएंट को भी अपडेट किया है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नया वेरिएंट
हुंडई i20 के मैग्ना एग्जीक्यूटिव में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स दिए हैं।
इस वेरिएंट में फुल व्हील कवर के साथ R15 व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले वाला डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है।
स्पोर्ट्ज (O) वेरिएंट में अब पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, बोस प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम और स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
कीमत
कितनी है नई वेरिएंट की कीमत?
मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
अतिरिक्त तकनीकी सुविधाओं की चाहने वाले ग्राहक वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो और रियर कैमरा के साथ 25.55cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक्सेसरीज के रूप में खरीद सकते हैं।
मैग्ना एग्जीक्यूटिव की कीमत 7.5 लाख रुपये है, जबकि iVT ट्रांसमिशन के साथ मैग्ना वेरिएंट की 8.88 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।