LOADING...
हुंडई की हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार से उठेगा पर्दा, जानिए कब आएगी नजर 
हुंडई भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित नेक्सो कार को प्रदर्शित करेगी (तस्वीर: एक्स/@HyrdogenDocbond)

हुंडई की हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार से उठेगा पर्दा, जानिए कब आएगी नजर 

Jan 31, 2024
06:44 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी कल (1 फरवरी) से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपने स्मार्ट मोबिलिटी समाधान और वैकल्पिक ईंधन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कार निर्माता नेक्सो SUV को प्रदर्शित करेगी, जो हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित होती है। इसके अलावा, कंपनी हुंडई क्रेटा, टक्सन और वरना जैसी कारों को प्रदर्शित करेगी, जो ADAS तकनीक से लैस हैं। इनकी नई सुरक्षा सुविधाओं के काम करने के तरीके की जानकारी भी देगी।

नई तकनीक 

हुंडई पेश करेगी भविष्य की तकनीक 

हुंडई ने कहा है कि ग्लोबल एक्सपो 2024 में उसके स्टॉल की थीम 'मोबिलिटी फॉर ऑल' होगी। इसमें नियमित ICE मॉडल से लेकर आयोनिक-5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया जाएगा। इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल से संचालित नेक्सो कार की रेंज का भी खुलासा किया जाएगा। कार निर्माता का कहना है कि एक्सपो में शामिल होने वाले लोगों के लिए उसकी भविष्य की तकनीक को करीब से देखने के लिए इन वाहनों का अनुभव करने की अनुमति दी जाएगी।

इलेक्ट्रिक कार 

आयोनिक-5 भी होगी एक्सपो का हिस्सा 

पिछले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक SUV भी इस आयोजन का हिस्सा होगी, जिसके जरिए व्हीकल-टू-लोड फीचर का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, कार निर्माता एक संगीत कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना बना रही है, जहां एक संगीत बैंड इलेक्ट्रिक वाहन को अपने पावर सोर्स के रूप में उपयोग करके प्रदर्शन करेगा। क्रेटा, टक्सन और वरना के माध्यम से कंपनी हुंडई की स्मार्ट सेंस ADAS तकनीक के तहत सुरक्षा सुविधाएं कैसे काम करती हैं, यह बताएगी।