हुंडई ने गाड़ियों की बढ़ाई कीमत, जानिए किस पर कितने दाम बढ़े
हुंडई मोटर कंपनी ने वेन्यू और टक्सन जैसी SUV की कीमत बढ़ा दी है। ये गाड़ियां पहले की तुलना में 48,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। सबसे ज्यादा वृद्धि हुंडई टक्सन पर की गई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर करीब 42,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत अब 47,900 अधिक होगी। अब इसके प्लैटिनम AT वेरिएंट को 29.01 लाख रुपये और सिग्नेचर AT AWD को 35.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
वेन्यू की कीमत में 5,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा
हुंडई वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट SUV के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 5,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। अब इस गाड़ी को 7.77 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया था। यह मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी अन्य कारों को टक्कर देती है। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रही थी।
हुंडई ला रही एक्सटर का इलेक्ट्रिक वर्जन
कार निर्माता ने हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्टसर का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसे पिछले दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह दिखने में ICE मॉडल के समान ही होगी, लेकिन EV बैजिंग के साथ फ्रंट में कुछ बदलाव और नए पहिए देखने को मिल सकते हैं। केबिन में मौजूदा मॉडल के समान वॉयस-आधारित स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित अन्य फीचर्स जारी रहेंगे। इसमें 300-350 किलोमीटर की रेंज मिलने की संभावना है।