Page Loader
हुंडई एक्सटर का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में कंपनी, पहली बार दिखी झलक
हुंडई एक्सटर EV का डिजाइन इसके ICE मॉडल के समान ही होगा (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में कंपनी, पहली बार दिखी झलक

Aug 08, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने माइक्रो-SUV सेगमेंट में टाटा पंच के दबदबे को चुनौती देने के लिए हाल ही में अपनी नई गाड़ी एक्सटर को भारतीय बाजार में उतारा है। अब अपकमिंग पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को टक्कर देने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी एक्सटर EV लाने की तैयारी कर रही है। पहली बार हुंडई एक्सटर के इलेक्ट्रिक अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।

डिजाइन 

 ICE मॉडल के समान ही होगा एक्सटर EV का लुक

डिजाइन के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार काफी हद तक हुंडई एक्सटर के ICE मॉडल के समान ही होगी। हालांकि, EV बैजिंग के साथ फ्रंट में कुछ बदलाव और नए पहिए देखने को मिल सकते हैं। गाड़ी का केबिन मौजूदा मॉडल के समान वॉयस-आधारित स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल कैमरे के साथ डैशकैम, पैडल शिफ्टर्स, रियर AC वेंट और फुटवेल लाइटिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

राइडिंग रेंज

एक्सटर EV में मिलेगी 300-350 किलोमीटर की रेंज

हुंडई एक्सटर EV में कैस्पर इलेक्ट्रिक कार (40kWh) की तुलना में छोटा 25-30kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें सिंगल चार्ज में 300-350 किलोमीटर की रेंज मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि कार निर्माता इसे आगामी टाटा पंच EV के समान रेंज के साथ उतार सकती है। यह भारत में कंपनी की पहली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत एक्सटर CNG की शुरुआती कीमत 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।