हुंडई ग्रैंड i10 निओस के वेटिंग पीरियड में हो गया इजाफा, जानिए अब कितना हुआ
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक ग्रैंड i10 निओस के वेटिंग पीरियड में इजाफा हो गया है। इस गाड़ी के लिए पिछले महीनों में प्रतीक्षा अवधि 6-8 सप्ताह के बीच थी, जो अब बढ़कर 12 सप्ताह तक जा पहुंची है। यानी अभी हुंडई ग्रैंड i10 निओस की बुकिंग कराने पर आपको डिलीवरी 3 महीने बाद मिलेगी। सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड एरा वेरिएंट पर 10-12 सप्ताह, मैग्ना AMT और एस्टा AMT पर 8-10 सप्ताह तक है।
इन सुविधाओं के साथ आती है i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस का अपडेटेड मॉडल पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड LED DRLs और चौड़ा एयर डैम मिलता है। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, क्रोम्ड डोर हैंडल और 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन में प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस की कीमत: 5.92 लाख रुपये
हुंडई i10 निओस में CNG किट के साथ 1.2-लीटर, कप्पा इनलाइन-4 इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 82hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG मोड पर यह 68hp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह 4 वेरिएंट- एरा, मैग्ना, स्पोर्टज और एस्टा में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।