हुंडई की ग्रैंड i10 निओस की डिलीवरी का इंतजार हुआ कम, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की ग्रैंड i10 निओस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए इस महीने अच्छी खबर है। इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड पिछले महीने की तुलना में काफी कम हो गया है। मई में हुंडई ग्रैंड i10 निओस का वेटिंग पीरियड 16 सप्ताह तक था, जो इस महीने में घटकर 4 से 6 सप्ताह तक रह गया है। ग्राहकाें को बुकिंग कराने पर इस गाड़ी की डिलीवरी अब जल्द मिल सकेगी।
जनवरी में लॉन्च हुई थी फेसलिफ्ट ग्रैंड i10 निओस
फेसलिफ्ट ग्रैंड i10 निओस को जनवरी में टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट और टाइफून सिल्वर के साथ नए स्पार्क ग्रीन शेड में पेश किया गया था। 2023 मॉडल में नई ग्रिल, फ्रंट बम्पर में इंटीग्रेटेड Y-आकार के LED DRLs, नई LED टेललैंप और प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलती है। वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन ऑडियो डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।