Page Loader
हुंडई एक्सटर की मांग पूरी करने के लिए कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन, जानिए कितनी हुई बुकिंग 
हुंडई अपनी एक्सटर की हर महीने 8,000 यूनिट का उत्पादन करेगी (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर की मांग पूरी करने के लिए कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन, जानिए कितनी हुई बुकिंग 

Sep 23, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी की सबकॉम्पैक्ट SUV एक्सटर की बुकिंग का आंकड़ा 75,000 यूनिट को पार कर गया है। इस कारण कार निर्माता अपनी एंट्री-लेवल SUV की उत्पादन क्षमता में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। कंपनी हुंडई एक्सटर की हर महीने 6,000 यूनिट्स उत्पादन को बढ़ाकर अब 8,000 यूनिट करने जा रही है। इसके अलावा, 6-9 महीने के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए निर्यात की जाने वाली यूनिट्स को घरेलू बाजार के लिए रोक सकती है।

बयान 

कंपनी ने कहा- ग्राहकों को लुभा रहा सनरूफ फीचर  

ऑटोकार प्रोफेशनल से बातचीत में हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, "एक्सटर की मांग बहुत मजबूत रही है। इसने एंट्री-लेवल पर काफी नए ग्राहक बनाए हैं।" उन्होंने बताया कि सनरूफ और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं खरीदारों को पसंद आ रही हैं। करीब 75 ग्राहकों सनरूफ से लैस एक्सटर खरीद रहे हैं। साथ ही कंपनी आगामी त्योहारी सीजन काे देखते हुए हुंडई एक्सटर का पर्याप्त प्रोडक्शन करने की तैयारी में जुटी है।

हुंडई वेन्यू 

एक्सटर आने से कम नहीं हुई हुंडई वेन्यू की बिक्री 

हुंडई एक्टसर आने के बाद माना जा रहा था कि इससे हुंडई वेन्यू की बिक्री प्रभावित होगी, लेकिन कंपनी का दावा है कि वेन्यू की मासिक बिक्री 10,000 यूनिट से ऊपर रही है। हालांकि, एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की बिक्री में 1,000-1,500 यूनिट का थोड़ा प्रभाव पड़ा है। एक्सटर अपने सेगमेंट में टाटा पंच के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल SUV बन गई है और इससे कंपनी की कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी 64 प्रतिशत पहुंच गई।