हुंडई एक्सटर के वेटिंग पीरियड में हुआ इजाफा, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
कोरियाई कार निर्माता हुंडई की माइक्रो SUV एक्सटर के लिए इस महीने वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। पिछले महीनों में इस गाड़ी की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 20-22 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा था। अब यह प्रतीक्षा अवधि 36-38 सप्ताह तक पहुंच गई है। यह एंट्री-लेवल EX और EX(O) वेरिएंट पर लागू है। इसके अलावा, अन्य सभी पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर क्रमशः 18 सप्ताह और 14 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है।
इन सुविधाओं से लैस है एक्सटर
हुंडई एक्सटर को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही गाड़ी कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और ड्यूल डैश कैमरा, फुटवेल लाइटिंग, मेटल पैडल और पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधाओं से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा भी मिलता है।
हुंडई एक्सटर की कीमत: 6.13 लाख रुपये
एक्सटर में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह पेट्रोल मोड पर 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करती है, जबकि CNG मोड पर 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह टाटा पंच से मुकाबला करती है।