हुंडई एक्सटर की इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
हुंडई मोटर कंपनी की एक्सटर SUV का मार्च में वेटिंग पीरियड इसकी प्रतिद्वंद्वी कार टाटा पंच से ऊपर निकल गया है। हुंडई एक्सटर का इस महीने औसतन वेटिंग पीरियड 3.5 महीना है। यह प्रतीक्षा अवधि हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, गाजियाबाद, कोयम्बटूर और नोएडा में सबसे ज्यादा 4 महीने है। दूसरी तरफ, पंच के लिए औसतन वेटिंग पीरियड 2 महीने तक है, जबकि कोलकाता, कोयम्बटूर और पटना में यह 3 महीने तक है।
पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुई थी एक्सटर
हुंडई एक्सटर पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार में 15-इंच के अलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही इसमें ड्यूल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं और यह 6 वेरिएंट और 9 रंग विकल्पों में आती है।
हुंडई एक्सटर की कीमत: 6.13 लाख रुपये
हुंडई की इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT के साथ जोड़ा गया है, जो क्रमश: 19.4 किमी/लीटर और 19.2 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.13-10.28 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।