Page Loader
हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा  
हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा  

लेखन अविनाश
Jul 09, 2023
11:16 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। एक्सटर को 6 ट्रिम्स EX, EX(O), S, S(O), SX और SX(O) में लाया जाएगा। साथ ही इसमें 3 इंजनों का विकल्प भी मिलेगा। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा।

लुक

लंबाई में 4-मीटर से भी छोटी होगी हुंडई एक्सटर

अपकमिंग SUV एक्सटर को हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। लंबाई में यह 4 मीटर से भी छोटी होगी। इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm होगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें फ्लैट बोनट दिया गया है। साथ ही बेहतर रोशनी के लिए इसके LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को बंपर पर सेट किया गया है। इसके अलावा इसमें हुंडई वेन्यू की तरह LED टेललैंप दिए गए हैं।

इंजन

एक्सटर में मिल सकते हैं 3 इंजनों के विकल्प

हुंडई अपनी एक्सटर माइक्रो SUV को 3 इंजन के विकल्प में लाने वाली है। इसमें हुंडई ग्रैन्ड i10 निऑस की तरह ही 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और CNG इंजन का भी विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी के इंजन को मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

केबिन

एक्सटर में मिलेगा ब्लू लिंक कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यात्रा के दौरान मनोरंजन के लिए हुंडई एक्सटर में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिए जा सकते हैं। इसमें अधिक स्पेस वाला 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा। एक्सटर में अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा, जिसे कंपनी ने होम-टू-कार (H2C) नाम दिया है।

सेफ्टी फीचर्स

इन सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी एक्सटर

यात्रियों की सुरक्षा के लिए हुंडई एक्सटर में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनिजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), बर्गलर अलार्म सिस्टम मिल सकता है। साथ ही इसमें 3-पाॅइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और ESS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा SUV में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। कार में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम और 6 एयरबैग भी मिलेंगे।

जानकारी

क्या होगी एक्सटर की कीमत? 

लेटेस्ट कार हुंडई एक्सटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है।