हुंडई एक्सटर लॉन्च से पहले आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे इसमें फीचर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में 10 जुलाई को अपनी एक्सटर माइक्रो-SUV को लॉन्च करने जा रही है।
इससे ठीक पहले इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर देखा गया है।
नई सब 4-मीटर SUV एक बड़ी पैरामीट्रिक ग्रिल, H-आकार के सिग्नेचर LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आएगी।
साथ ही हुंडई एक्सटर को फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, चौकोर व्हील आर्च और डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ स्पोर्टी लुक दिया है।
फीचर्स
खास होगी एक्सटर की सनरूफ
ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि यह सड़क पर प्रतिद्वंद्वी टाटा पंच से बड़ी नजर आती है और इसके केबिन में भी ज्यादा जगह दिखती है।
इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी।
वॉयस कमांड आधारित इलेक्ट्रिक सनरूफ इसकी प्रमुख विशेषता के अलावा डुअल कैमरा डैश-कैम, 2.31-इंच LCD डिस्प्ले के फीचर्स से लैस होगी।
इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।