
हुंडई एक्सटर को मिले 2 नए वेरिएंट, जानिए क्या हैं इनके फीचर
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने एक्सटर के वेरिएंट लाइनअप का विस्तार करते हुए 2 नए वेरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट पेश किए हैं। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में उपलब्ध हैं।
हुंडई एक्सटर S स्मार्ट वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और SX स्मार्ट वेरिएंट पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की शामिल की गई है।
इसके अलावा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध है।
फीचर
नए वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
फीचर्स की बात करें तो, एक्सटर S स्मार्ट में LED टेललैंप और LED DRL, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर AC वेंट और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं।
दूसरी ओर, SX स्मार्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना, TPMS, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्सटर रेंज में अब ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 6 एयरबैग मानक तौर पर उपलब्ध है।
कीमत
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
एक्सटर के नए वेरिएंट में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 83ps की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG वेरिएंट 69ps और 95Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स उपलब्ध है।
S स्मार्ट पेट्रोल की कीमत 7.68-8.39 लाख रुपये के बीच है, जबकि CNG विकल्प की कीमत 8.62 लाख रुपये है।
SX स्मार्ट पेट्रोल की 8.16-8.83 लाख रुपये के बीच है, जबकि CNG की 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।