हुंडई एक्सटर को एक महीने के भीतर मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर ने 50,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। कार निर्माता ने इस गाड़ी को 10 जुलाई को पेश किया था और महज 30 दिनों में बुकिंग 10,000 से बढ़कर 50,000 हो गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि एक तिहाई से ज्यादा बुकिंग इसके AMT वेरिएंट को मिली है। बता दें, पहले ही महीने में हुंडई एक्सटर की 7,000 से ज्यादा यूनिट बिक भी चुकी हैं।
इन खास फीचर्स से लैस है एक्सटर
हुंडई एक्सटर में LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, यह गाड़ी वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और ड्यूल डैश कैमरा, फुटवेल लाइटिंग, मेटल पैडल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स से लैस है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरे जैसी सुविधाओं के साथ आती है।
हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी मिलता है। यह पेट्रोल मोड पर 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करती है। CNG मोड पर पावरट्रेन 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह टाटा पंच को टक्कर देती है।