हुंडई एक्सटर माइक्रा SUV का प्रोडक्शन शुरू, 10 जुलाई को होगी लॉन्च
हुंडई की एक्सटर माइक्रा SUV भारतीय बाजार में 10 जुलाई को उतरेगी। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है और चेन्नई स्थित श्रीपेरंबुदूर के प्लांट से आज पहली हुंडई एक्सटर को रोलआउट किया गया। दमदार लुक के साथ इस गाड़ी में एक फ्लैट बोनट, सर्कुलर हेडलैंप और DRL को बंपर में सेट किया गया है। कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली यह गाड़ी टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से मुकाबला करेगी।
ये होंगे नई एक्टसर में फीचर्स
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके केबिन में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स की सुविधा मिलने की संभावना है। वहीं सेफ्टी के लिए ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनिजमेंट (VSM) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।