LOADING...
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की मिली पहली झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन को एक्सटीरियर में ब्लैक रंग मिलेगा (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की मिली पहली झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च

Jul 10, 2024
12:00 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी एक्सटर SUV का एक नया नाइट एडिशन लॉन्च करने जा रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसका एक टीजर जारी कर डिजाइन की झलक दिखाई है। हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि हुंडई एक्सटर का यह एडिशन किस दिन दस्तक देगा। टीजर में एक्सटर के पिछले हिस्से को लाल पट्टी के साथ दिखाया गया है, जबकि एक्सटीरियर को काले रंग में तैयार किया है। क्रेटा नाइट एडिशन में भी ऐसी ही पेंट स्कीम दी गई थी।

काॅस्मेटिक बदलाव 

नाइट एडिशन में मिलेगी ऑल-ब्लैक थीम 

आगामी एक्सटर नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट पिलर्स और रूफ स्पॉइलर भी नजर आया है। साथ ही ब्लैक ट्रीटमेंट को ग्रिल, अलॉय व्हील्स, रूफ-रेल्स, पिलर्स और टेलगेट के लोगो पर लागू किया जाएगा। इसके अलावा, केबिन में हेडरेस्ट पर बैज के साथ ब्लैक-आउट थीम और बाहर की तरफ नाइट बैज होगी। फीचर के लिहाज से कुछ नया मिलने की संभावना नहीं है, लेकिन नई थीम वाले फ्लोर मैट और सिल गार्ड पैकेज के साथ लाल फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स मिल सकते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा एक्सटर नाइट एडिशन का पावरट्रेन 

मैकेनिकल तौर पर आगामी एक्सटर नाइट एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा माॅडल की शुरुआती 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह एक्सटर N-लाइन भी हाे सकती है, क्योंकि कंपनी पिछले दिनों कई N-लाइन मॉडल उतारने की बात कह चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा होगा एक्सटर नाइट एडिशन