हुंडई एक्सटर का नया स्पेशल नाइट एडिशन लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी एक्सटर SUV की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए इसका स्पेशल नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह इस माइक्रो SUV के SX और SX (O) वेरिएंट पर आधारित है। हुंडई एक्सटर का नाइट एडिशन 5 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, शैडो ग्रे, एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी और एबिस ब्लैक रूफ के साथ शैडो ग्रे शामिल हैं।
नाइट एडिशन में मिलते हैं ये बदलाव
एक्सटर नाइट एडिशन में बदलाव देखें तो फ्रंट-रियर स्किड प्लेट, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ हुंडई लोगो, एक्सटर बैज और नाइट लोगो जैसे ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं। इसके अलावा, SUV के फ्रंट और रियर बंपर, टेलगेट और फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स पर लाल रंग का प्रयोग किया गया है। केबिन में रेड एक्सेंट और सिलाई, लाल फुटवेल लाइटिंग, मेटल स्कफ प्लेट, लाल सिलाई के साथ फर्श मैट और नाइट थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री को काले रंग में तैयार किया है।
एक्सटर नाइट एडिशन की इतनी है कीमत
एक्सटर के नए एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। बता दें, एक साल पहले लॉन्च हुई एक्सटर की अब तक 93,000 से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं।