
हुंडई एक्सटर को मिली 11,000 बुकिंग, 11 जुलाई से शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने अपनी माइक्रो-SUV एक्सटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
हालांकि, इससे पहले ही करीब 11,000 ग्राहकों ने इस गाड़ी की बुकिंग करा ली थी।
हुंडई एक्सटर के लिए 8 मई से बुकिंग शुरू हुई थी और 11 जुलाई से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
कार निर्माता ने इस गाड़ी को EX, EX(O), S, S(O), SX (O) और SX (O) वेरिएंट में 6 सिंगल-टोन और 3 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है हुंडई एक्सटर
हुंडई की नई SUV में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी मिलता है।
इसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन की सुविधा दी गई है।
वहीं सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 2 कैमरों के साथ डैश कैम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है।
इसकी कीमत शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।