हुंडई एक्सटर के एक्सटीरियर-इंटीरियर में कैसे कर सकते हैं रंग विकल्पों का चयन?
कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी एक्सटर SUV को पेश किया है। इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन रंगों के विकल्प में लाया गया है। इसके अलावा कोरियाई कंपनी ने इंटीरियर में ब्लैक के साथ 3 कलर- ग्रीन, ब्लू और हल्के ग्रे का विकल्प दिया है। ग्राहक इंटीरियर और एक्सटीरियर में रंगों का विकल्प अपने हिसाब से तय नहीं कर सकते। कंपनी ने इसके लिए कॉन्फिगरेशन निर्धारित किया है।
ये है एक्सटर के इंटीरियर-एक्सटीरियर का कलर कॉम्बिनेशन
हुंडई एक्सटर के कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो ब्लैक-ब्लू इंटीरियर के साथ ग्राहकों को एक्सटीरियर में कॉस्मिक ब्लू और एबिस ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू का विकल्प मिलेगा। वहीं ब्लैक-सेज (ग्रीन) रंग के इंटीरियर के साथ रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट रंग के एक्सटीरियर का विकल्प चुन सकते हैं। इसी प्रकार ब्लैक-हल्के ग्रे के साथ स्टारी नाइट, फायरी रेड, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे का विकल्प मिलेगा।