हुंडई एक्सटर की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने इस महीने से एक्सटर की कीमत में इजाफा कर दिया है।
इसके Hy-CNG डुओ वाले SX 1.2-लीटर MT नाइट एडिशन, SX 1.2-लीटर MT और S 1.2-लीटर MT मॉडल पर 9,700 रुपये बढ़ाए हैं। SX 1.2-लीटर MT CNG और S 1.2-लीटर MT CNG वेरिएंट 8,200 रुपये महंगे हो गए हैं।
SX (O) कनेक्ट 1.2-लीटर AMT और इसके नाइट एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि अन्य वेरिएंट पर 7,500 रुपये बढ़े हैं।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है एक्सटर
हुंडई एक्सटर को जुलाई, 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा कार में 15-इंच के अलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
साथ ही इसमें ड्यूल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं और यह 6 वेरिएंट और 9 रंग विकल्पों में आती है।
कीमत
अब इतनी है गाड़ी की कीमत
इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है।
इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
काॅस्मेटिक बदलाव के साथ जुलाई, 2024 में इसका नाइट एडिशन लॉन्च किया गया और इसके बाद एक्सटर Hy-CNG डुओ ने दस्तक दी थी।
गाड़ी की कीमत अब 6.2-9.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।