हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट बनाम किआ सेल्टोस: जानिए कौन-सी SUV है पैसा वसूल
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला किआ सेल्टोस से होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर होगी।
कैसा है दोनों SUVs का लुक?
क्रेटा फेसलिफ्ट को नया लुक दिया है, जिसमें नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार मिलती है। किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है।
किआ सेल्टोस में है पावरफुल इंजन
नई हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक की सुविधा है। किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन लगभग 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ADAS तकनीक से लैस दोनों SUVs
इन दोनों SUV में 5-सीटर केबिन दिया गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट में 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, ADAS तकनीक और बोस साउंड सिस्टम है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। वाहन में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS तकनीक शामिल है।
इनमें से कौन-सी SUV है बेहतर?
भारत में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 17.23 लाख रुपये है। दूसरी तरफ किआ सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम है। भले ही हुंडई क्रेटा एक दमदार गाड़ी है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन ADAS तकनीक और बेहतर फीचर्स के कारण हमारा वोट किआ सेल्टोस को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।