हुंडई क्रेटा N-लाइन के माइलेज आंकड़ों का हुआ खुलासा, एक लीटर पेट्रोल में इतना चलेगी
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी क्रेटा N-लाइन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट- N8 और N10 में पेश किया गया है। अब इस गाड़ी के माइलेज आंकड़े सामने आए है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में आती है, जिसका माइलेज क्रमश: 18 किमी/लीटर और 18.2 किमी/लीटर है। दूसरी, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध मानक हुंडई क्रेटा DCT गियरबाॅक्स के साथ एक लीटर पेट्रोल में 18.4 की दूरी तय करती है।
इन सुविधाओं से लैस है क्रेटा-N लाइन
हुंडई क्रेटा N-लाइन को नए फ्रंट और रियर बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, साइड स्कर्ट और बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है। साथ ही, एक्सटीरियर और इंटीरियर में लाल रंग इसे आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा कार में एक प्रमुख रियर स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स भी मिलते हैं। इसमें लेवल-2 ADAS सूट, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार तकनीक और OTA अपडेट की सुविधा है।
इतनी है क्रेटा N-लाइन की कीमत
क्रेटा N-लाइन में पावर देने वाला 1.5-लीटर, T-GDi, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क पैदा करताहै। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 3 मोनो-टोन रंग- एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे मैट के साथ 3 ड्यूल-टोन रंग- एटलस व्हाइट, शैडो ग्रे और थंडर ब्लू के साथ एबिस ब्लैक छत का विकल्प मिलेगा। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।