हुंडई क्रेटा N-लाइन के डिजाइन की मिली झलक, जानिए मानक मॉडल से कितनी होगी अलग
हुंडई मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अगले महीने दक्षिण कोरियाई कंपनी इसका स्पोर्टी मॉडल क्रेटा N-लाइन उतार सकती है। इससे पहले गाड़ी की पेटेंट तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसके बाहरी डिजाइन और स्टाइल के बारे में काफी कुछ खुलासा हुआ है। हुंडई क्रेटा N-लाइन में बड़ी स्किड प्लेट के साथ नया बंपर, नए डिजाइन की ग्रिल के साथ 18-इंच के नए अलॉय व्हील और बड़ा स्पॉयलर दिया है।
केबिन में मिलेगी ऑल-ब्लैक थीम
क्रेटा N-लाइन को मौजूदा हुंडई क्रेटा से अलग दिखाने के लिए अगल रंग की छत और ORVMs के साथ पेश करेगी। SUV के स्पोर्टियर एडिशन में अंदर और बाहर 'N-लाइन' बैज भी मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ N-लाइन गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। पूरे केबिन में लाल रंग की सिलाई इसे आक्रामक लुक देती है। इन बदलावों के अलावा डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी क्रेटा N-लाइन
हुंडई क्रेटा N-लाइन के केबिन में10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड ड्राइवर सीट की सुविधा भी होगी। गाड़ी को 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत क्रेटा के टॉप-स्पेक SX (O) वेरिएंट की शुरुआती 18.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 1 लाख रुपये ज्यादा होगी।