हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनो और रेनो क्विड हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुरानी कारें
देश में इस्तेमाल की हुई कारों का बाजार भी बढ़ता जा रहा है। यूज्ड कार रिटेलिंग प्लेटफॉर्म स्पिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी बलेनो और रेनो क्विड देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस्तेमाल की हुई कारें हैं। इनके अलावा, हुंडई एलीट i20 और मारुति सियाज की भी ग्राहकों में मांग है। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि इस्तेमाल की गई कारों की बिक्री में बेंगलुरू, दिल्ली-NCR और हैदराबाद शहर सबसे ऊपर हैं।
36 फीसदी महिलाओं ने खरीदी पुरानी कारें
स्पिनी ने 2023 की अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट में कहा कि पुरानी कारों के खरीदारों के बीच हैचबैक सबसे पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि इस साल जनवरी से मार्च के बीच यूज्ड कारों के कुल खरीदारों में 36 फीसदी महिलाएं शामिल थीं। इस्तेमाल की हुई कारों के खरीदारों में 65 फीसदी ग्राहक ऐसे थे, जो पहली बार कार का सपना पूरा कर रहे हैं।