हुंडई क्रेटा में खराबी के चलते वापस बुलाया गया, कंपनी फ्री में करेगी सुधार
हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी क्रेटा प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के IVT वेरिएंट को वापस मंगाया है। यह रिकॉल दूसरी जनरेशन की हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप (EOP) कंट्रोल में संभावित खराबी को देखते हुए जारी किया गया है। कंपनी ने मालिकों से जांच और खराबी को फ्री में ठीक करने के लिए अपनी कारों को हुंडई डीलरशिप पर लाने का आग्रह किया है। हालांकि, कंपनी ने समस्या से प्रभावित वाहनों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
आपकी गाड़ी के बारे में ऐसे लगा सकते हैं पता
आपको भी यह चिंता सता रही है कि आपकी हुंडई क्रेटा इस समस्या से प्रभावित तो नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप हुंडई इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वाहन पहचान संख्या (VIN) दर्ज करके यह पता लगा सकते हैं कि आपकी गाड़ी इस समस्या से प्रभावित है या नहीं। अगर आपको अभी तक कंपनी की ओर से सूचित नहीं किया गया है, तो अपने निकटतम हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर गाड़ी की जांच करा सकते हैं।
क्रेटा में मिलते हैं ये पावरट्रेन विकल्प
हुंडई क्रेटा के पुराने मॉडल में एक 1.5-लीटर, पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 113hp की पावर जनरेट करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी उपलब्ध है, जो 113hp की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और iVT गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ESC जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। क्रेटा के पुराने मॉडल की कीमत 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।