हुंडई क्रेटा रही है कंपनी का सबसे सफल मॉडल, अब तक बिकीं करीब 10 लाख कारें
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा SUV को भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है।
कंपनी का कहना है कि लॉन्च होने के बाद से अब तक 8 साल में इसकी 9.8 लाख से अधिक गाड़ियां बिकी हैं। यानि लगभग हर 5 मिनट में उसने एक हुंडई क्रेटा बेची है।
अब कार निर्माता ने क्रेटा का नए फीचर और अपडेटेड लुक के साथ 2024 मॉडल लाॅन्च किया है और कंपनी को इससे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स
कंपनी ने क्रेटा में पेश किए थे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर
2015 में पहली बार लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा कुछ लोकप्रिय मिड-साइज SUVs में से एक थी, जिसकी स्टाइलिंग और फीचर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया।
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी शुरुआत से ही क्रेटा पर सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स की पेशकश कर रही है।
2015 मॉडल में ऑटाेमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्टकी की शुरुआत हुई, जबकि 2018 फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं मिलीं।
क्रेटा फेसलिफ्ट
क्रेटा का 2020 मॉडल रहा सबसे सफल
हुंडई ने 2020 में बिल्कुल नई क्रेटा लॉन्च की, जो अब तक का सबसे सफल मॉडल रहा, जिसके डिजाइन, पैनोरमिक सनरूफ और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी ने युवाओं का आकर्षित किया।
इसी को देखते हुए 2024 क्रेटा को लॉन्च किया है, जिसमें लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग एंड अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग एंड अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग की सुविधा मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है।