हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स में आई, जानिये हर वेरिएंट की कीमत
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। यह मिड-साइज SUV 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।
कीमत की बात करें तो नई क्रेटा के बेस पेट्रोल मैनुअल E वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये रखी है, जबकि डीजल मैनुअल मॉडल को 12.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
इसी प्रकार पेट्रोल मैनुअल EX वेरिएंट की कीमत 12.18 लाख रुपये और डीजल मैनुअल EX की 13.68 लाख रुपये है।
क्रेटा S
क्रेटा S वेरिएंट की 13.39 लाख रुपये से शुरू है कीमत
क्रेटा फेसलिफ्ट के अन्य वेरिएंट्स की कीमत देखें तो पेट्रोल मैनुअल S और डीजल मैनुअल की क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 14.82 लाख रुपये है, जबकि पेट्रोल मैनुअल SX की 15.27 लाख रुपये है।
इसी के साथ पेट्रोल मैनुअल S(O) को 14.32 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि डीजल मैनुअल की कीमत 15.82 लाख रुपये है।
इसके अलावा, पेट्रोल CVT विकल्प में यह 15.82 लाख रुपये और डीजल AT 17.32 लाख रुपये में आएगी।
क्रेटा S टैक
क्रेटा SX टेक की इतनी है कीमत
क्रेटा के SX टेक की कीमत पेट्रोल मैनुअल के लिए 15.95 लाख रुपये और पेट्रोल CVT की 17.45 लाख रुपये है, जबकि डीजल मैनुअल को 17.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
SX (O) के पेट्रोल MT की कीमत 17.24 लाख रुपये है, जबकि CVT के साथ 18.70 लाख रुपये में आएगी।
साथ ही डीजल मैनुअल SX (O) की 18.74 लाख रुपये और डीजल AT और टर्बो-पेट्रोल DCT की कीमत 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।