हुंडई क्रेटा EV के पहियों का डिजाइन आया सामने, इस साल के अंत तक देगी दस्तक
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा फेसलिफ्ट लाॅन्च करने के बाद इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि क्रेटा EV इस साल के अंत तक सड़कों पर नजर आएगी। हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके अलॉय व्हील के डिजाइन का पता चलता है। ये 17-इंच के पहिए नई हुंडई क्रेटा में मिलने वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील से अलग हैं और एयरोडायनामिक डिजाइन लिए हुए हैं।
ऐसे होंगे क्रेटा EV के फीचर
आगामी क्रेटा EV का डिजाइन क्रेटा फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता ही है, लेकिन बदलाव के तौर पर सामने क्लोज्ड ग्रिल, आगे-पीछे नए बंपर, किनारों पर EV बैजिंग के साथ रियर प्रोफाइल में कुछ मामूली बदलाव होंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और अतिरिक्त EV-विशिष्ट इन्सर्ट शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आगामी इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टिंग फुल लेदरेट सीटों के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी।
ऐसी हो सकती है गाड़ी की बैटरी
हुंडई क्रेटा EV में 45kWh का बैटरी पैक को मोटर के साथ जोड़ा जाएगा, जो 138bhp की पावर और 255Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी। उम्मीद है कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। कंपनी इस गाड़ी की शिमला में भी टेस्टिंग कर रही है, जिससे इस पर ठंड के प्रभाव का पता लगाया जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।