हुंडई क्रेटा EV का इंटीरियर ICE मॉडल से होगा थोड़ा अलग, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की अगले महीने लॉन्च होने वाली क्रेटा EV को हाल ही में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा होमोलोगेशन टेस्ट के तहत पुणे में देखा गया है। इस दौरान सामने आई तस्वीरों में आगामी इलेक्ट्रिक SUV के बारे में नई जानकारियां पता चली हैं। यह डिजाइन और फीचर्स के मामले में हुंडई क्रेटा ICE मॉडल से मिलती-जुलती होगी, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
इंटीरियर में क्या होगा नया?
आगामी हुडई क्रेटा EV के इंटीरियर में ICE मॉडल के लेआउट को बरकरार रखा गया, लेकिन इसमें नया गोलाकार 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पेट्रोल और डीजल मॉडल के फ्लैट-बॉटम डिजाइन की जगह लेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार की सीट्स पर विशेष 'क्रेटा इलेक्ट्रिक' बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे।
इलेक्ट्रिक क्रेटा के ऐसे होंगे फीचर्स
इलेक्ट्रिक वर्जन में ICE मॉडल से उधार ली गई लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट जैसी सुविधाएं होंगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स से पता चला है कि क्रेटा EV 45kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो 450 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास है।