हुंडई क्रेटा EV के रंग विकल्पों का हो गया खुलासा, बुकिंग हुई शुरू
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी क्रेटा EV को 17 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले हुंडई क्रेटा EV के रंग विकल्पों का खुलासा हो गया है।
इसमें 5 मैटेलिक रंग- एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक पर्ल, फायरी रेड पर्ल, स्टारी नाइट और ओशन ब्लू शेड के अलावा 3 मैट रंग- रोबस्ट एमराल्ड मैट, टाइटन ग्रे मैट और ओशियन ब्लू मैट विकल्प मिलेंगे।
एटलस व्हाइट और ओसियन ब्लू के साथ ब्लैक रूफ के साथ 2 ड्यूल-टोन विकल्प होंगे।
एक्सटीरियर
क्रेटा और क्रेटा-N लाइन से मिलता-जुलता होगा लुक
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को 5 ट्रिम स्तरों- एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम और एक्सीलेंस में पेश किया जाएगा।
एटलस व्हाइट को सभी ट्रिम स्तरों के साथ पेश किया जाएगा, जबकि एबिस ब्लैक पर्ल को स्मार्ट ट्रिम और उससे ऊपर के वेरिएंट में मिलेगा। बाकी शेड्स स्मार्ट (O) ट्रिम और उससे ऊपर के वेरिएंट में मिलेगा।
डिजाइन के मामले में यह ICE क्रेटा और क्रेटा-N से मिलती-जुलती होगी। इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ फेसिया और नए बंपर मिलेंगे।
इंटीरियर
आयोनिक से प्रेरित होगा क्रेटा EV का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो क्रेटा इलेक्ट्रिक को हुंडई की वैश्विक आयोनिक लाइनअप से प्रेरित एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड गियर सिलेक्टर के साथ स्टीयरिंग पर हुंडई का क्वाड-डॉट लोगो दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार के अंदर एक व्हील-टू-लोड (V2L) सॉकेट और हुंडई डिजिटल चाबी भी होगी।
इसके अलावा ड्यूल 10.2-इंच स्क्रीन, बोस ऑडियो सिस्टम, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स ICE क्रेटा के समान हैं।
बैटरी
2 बैटरी विकल्पों में आएगी क्रेटा EV
क्रेटा इलेक्ट्रिक को 2 बैटरी विकल्पों- 42kWh और 51.4kWh के साथ उतारा जाएगा, जो 473 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। स्मार्ट (O) अकेला ट्रिम है, जिसमें दोनों बैटरी विकल्प मिलेंगे।
इसकी बैटरी को AC और DC फास्ट चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। प्रदर्शन के मामले में यह क्रेटा-N लाइन से बेहतर होगी और 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकेगी।
इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।