हुंडई क्रेटा ने बिक्री में किया कमाल, 8 साल में बिकी 10 लाख गाड़ियां
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा SUV ने बिक्री के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
2015 में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा को यह उपलब्धि हासिल करने में करीब 8 साल का समय लगा है।
इस गाड़ी को पहली 5 लाख की बिक्री हासिल करने में 5 साल का समय लगा, लेकिन अगले 5 लाख नए ग्राहक बनाने में महज 41 महीने का समय लगा है।
बिक्री
पिछले साल रही है सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV
2023 में क्रेटा ने भारत की सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज SUV के रूप में अपना पुराना खिताब बरकरार रखा है।
पिछले साल इसकी 1.57 लाख गाड़ियां बिकीं। यह 2022 में बिकी 1.4 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 12 फीसदी ज्यादा है।
क्रेटा ने पिछले साल कंपनी की कुल 3.6 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 44 फीसदी का योगदान दिया। क्रेटा का लॉन्च से लेकर अब तक निर्यात देखें तो यह 2.82 लाख रहा है।
क्रेटा फेसलिफ्ट
नए लुक और फीचर के साथ लॉन्च हुई थी क्रेटा फेसलिफ्ट
कार निर्माता ने पिछले महीने क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं।
इसमें नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार मिलती है।
साथ ही लेटेस्ट कार में 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।