हुंडई क्रेटा बना कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए अन्य कारों की बिक्री
हुंडई मोटर कंपनी ने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी करने के बाद मॉडलवार बिक्री का खुलासा कर दिया है। जून में कार निर्माता ने कुल 50,103 गाड़ियां बेची हैं। बिक्री सूची में हुंडई क्रेटा सबसे ऊपर है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त हासिल की है। जून में 16,293 क्रेटा बिकीं थी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,447 बिक्री दर्ज हुई। दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल वेन्यू रहा है, जिसे 9,890 खरीदार मिले।
तीसरे पायदान पर रही हुंडई एक्सटर
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता के जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की सूची में हुंडई एक्सटर तीसरे पायदान पर रही है, जिसे 6,908 ग्राहक मिले हैं। चौथे पायदान पर रही हुंडई i20 की बिक्री में पिछले महीने सालाना 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। जून में इसकी 5,315 बिक्री की तुलना में पिछले साल इसी अवधि में 6,162 बिकी हैं। ग्रैंड i10 निओस की बिक्री भी 6,321 से घटकर 4,948 रह गई है, जो 22 फीसदी कम है।
हुंडई वरना की बिक्री में आई भारी गिरावट
सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में ऑरा छठे नंबर पर रही है, जिसकी बिक्री पिछले साल जून (4,907) की तुलना में सालाना आधार पर 12 फीसदी गिरकर 4,299 रह गई है। इसी प्रकार हुंडई वरना की बिक्री में 64 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 7वें पायदान पर रही। यह 4,001 से घटकर पिछले महीने 1,424 रह गई है। इसके अलावा अल्काजार (882), टक्सन (114) और आयोनिक-5 (30) बिक्री में क्रमश: 8वें, 9वे और 10वें नंबर पर रही है।