Page Loader
हुंडई क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन में रंग के साथ मिलेगा इंटीरियर में बदलाव 
हुंडई अल्काजार और क्रेटा का एडवेंचर एडिशन 'रेंजर खाकी' रंग में पेश होगा (तस्वीर: ट्विटर/@CharismaHyundai)

हुंडई क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन में रंग के साथ मिलेगा इंटीरियर में बदलाव 

Jul 31, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने क्रेटा और अल्काजार SUVs के एडवेंचर एडिशन काे ट्रेडमार्क कराया है। इनके त्योहारी सीजन की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। खास बनाने के लिए नए एडिशन को सीमित संख्या में पेश किया जा सकता है। इसका मुख्य आकर्षण एक्सटीरियर का 'रेंजर खाकी' रंग होगा, जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर में दिया गया है। बाहरी रंग के अलावा, इनमें ब्लैक-आउट छत और पिलर्स के साथ ड्यूल-टोन थीम मिलने की संभावना है।

इंटीरियर 

ब्लैक थीम के साथ आएगा नया एडिशन  

हुंडई क्रेटा और अल्काजार एडवेंचर में अतिरिक्त कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर ब्लैक थीम मिल सकती है। साथ ही अपहोल्स्ट्री में स्पोर्टी, कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, डोर सिल्स और सीट हेडरेस्ट के साथ एक्सटीरियर में एडवेंचर एडिशन बैजिंग होने की संभावना है। विज़ुअल अपग्रेड के अलावा, एडवेंचर एडिशन के साथ कोई नई फीचर्स मिलने की संभावना नहीं है और इंजन भी मौजूदा मॉडल्स के समान होंगे। दोनों के एडवेंचर एडिशन कई ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे।