हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के माइलेज आंकड़ों का हुआ खुलासा, जानिए कितना देगी
हुंडई ने भारत में अपनी नई क्रेटा SUV को लॉन्च कर दिया है। यह 7 वेरिएंट के साथ 3 पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध होगी। अब इसके माइलेज के बारे में जानकारी सामने आई है। क्रेटा फेसलिफ्ट का पेट्रोल MT वेरिएंट 17.4 किमी/लीटर माइलेज देने में सक्षम है, जबकि पेट्रोल iMT एक लीटर पेट्रोल में 17.7 किलोमीटर चलेगा। टर्बो-पेट्रोल DCT वेरिएंट 18.4 किमी/लीटर माइलेज देगा, जबकि डीजल MT और डीजल AT का माइलेज क्रमश: 21.8 किमी/लीटर और 19.1 किमी/लीटर है।
डैशबोर्ड लेआउट में किया है बदलाव
नई क्रेटा के डिजाइन को अपडेट करते हुए इसमें नई ग्रिल, नए DRLs, स्किड प्लेट्स के साथ नया बंपर दिया गया है। साथ ही नए अलॉय व्हील, पीछे एक स्ट्रेच्ड LED लाइट बार, अपडेटेड टेललाइट और आगे-पीछे सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटरमिलते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में नया डैशबोर्ड लेआउट, जो ग्रे कलर थीम पर आधारित है। इसके अलावा, एयरकॉन वेंट के डिजाइन को अपडेट किया है और डैशबोर्ड के नीचे और ग्लोवबॉक्स के ऊपर एक स्टोरेज एरिया दिया है।
नई क्रेटा में है 70 से अधिक सेफ्टी फीचर
नई हुंडई क्रेटा 3 पावरट्रेन विकल्पों- 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, CVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। अपडेटेड क्रेटा 70 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है, जिनमें से 36 मानक हैं। इसके अलावा, लेवल-2 ADAS में अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ सराउंड-व्यू कैमरा भी दिया है। फेसलिफ्ट क्रेटा की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।