हुंडई की CNG गाड़ियों में मिलेगी ड्यूल-सिलेंडर तकनीक, ट्रेडमार्क से मिली जानकारी
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी CNG गाड़ियों में ड्यूल-सिलेंडर तकनीक की पेशकश करने की तैयारी कर रही है। साथ ही उसकी CNG मॉडल्स के लिए नए नाम दिए जाने की योजना है। कंपनी वर्तमान में अपने किफायती मॉडल जैसे ग्रैंड i10 निओस, ऑरा और एक्सटर के साथ फैक्ट्री फिटेड सिंगल-सिलेंडर CNG किट पेश करती है। इस फैसले के साथ दक्षिण कोरियाई कंपनी की टाटा मोटर्स की ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ आने वाली i-CNG कारों को टक्कर देगी।
नए नामों के लिए फाइल किया ट्रेडमार्क
हुंडई की ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के बारे में हाल ही दायर किए ट्रेडमार्क से जानकारी मिली है। कंपनी ने Hy-CNG के साथ दूसरे Hy-CNG Duo नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। निचले स्तर के मॉडल्स के लिए Hy-CNG सिंगल-सिलेंडर किट और प्रीमियम कारों को Hy-CNG Duo नाम के साथ ट्विन-सिलेंडर किट मिलेगी। टाटा की तरह ही ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के चलते आगामी हुंडई CNG कारों में ज्यादा बूट स्पेस और अधिक रेंज मिलेगी।
हुंडई करेगी CNG पोर्टफोलियो का विस्तार
हुंडई अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करके इसमें i20 और वेन्यू को शामिल कर सकती है। इनमें टाटा की टियागो, टिगोर और पंच जैसे गाड़ियों की तरह ड्यूल-सिलेंडर तकनीक मिलेगी। हुंडई i20 की प्रतिद्वंद्वी गाड़ी बलेनो, ग्लैंजा और अल्ट्रोज में CNG का विकल्प मिलता है। साथ ही वेन्यू की प्रतिद्वंद्वी ब्रेजा को भी CNG पावरट्रेन के साथ उतारा गया और नेक्सन को भी जल्द ही यह विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कंपनी क्रेटा Hy-CNG पर भी विचार कर सकती है।