हुंडई CNG कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना हुआ इजाफा
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ग्रामीण और शहरी बाजारों में बढ़ती मांग को देखते हुए तकनीकी से लैस और CNG मॉडल्स पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 3.54 लाख गाड़ियां बेची हैं, जिसमें CNG कारों की हिस्सेदारी 12.8 फीसदी रही है। इसी को देखते हुए कंपनी आने वाले दिनों में कई और CNG मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
बिक्री में इतना हुआ इजाफा
कार निर्माता ने कहा कि उसने शहरी बाजारों में CNG माॅडल्स की बिक्री वित्त वर्ष 2012 में 8.8 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2014 में 10.7 प्रतिशत हो गई। ग्रामीण बाजारों में 7.1 से बढ़कर 12.0 प्रतिशत हो गई है। चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक CNG कारों की शहरी क्षेत्र में बिक्री 12.3 प्रतिशत थी, जबकि ग्रामीण में 14.6 प्रतिशत थी। अक्टूबर में हुंडई ने 8,261 CNG कार बेची हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ऑरा CNG की भागीदारी रही है।
हाई-CNG डुओ मॉडल्स से बिक्री में हुआ ज्यादा इजाफा
कंपनी वर्तमान में 3 मॉडल्स- ग्रैंड i10 निओस, ऑरा और एक्सटर में CNG वेरिएंट पेश करती है। बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी ने हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस में 'हाई-CNG डुओ' की पेशकश की है। इसमें ड्यूल-सिलेंडर सिस्टम मिलता है, जो अधिक बूट स्पेस और माइलेज भी प्रदान करती है। निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, "वर्तमान में 7,000 से अधिक CNG स्टेशन हैं और 2030 तक लगभग 17,500 तक पहुंच जाएंगे, जिससे CNG मॉडल्स की मांग बढ़ेगी।"