हुंडई की कारों पर इस महीने मिलेगी शानदार छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी
अप्रैल में अगर आप हुंडई की कारें खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह जान लेना जरूरी है कि इन पर कितनी छूट मिल रही है। कार निर्माता ग्रैंड i10 निओस, ऑरा, i20 और वेन्यू की खरीद पर बचत करने का मौका दे रही है। इस महीने हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर सबसे ज्यादा 48,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इस हैचबैक की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई i20 पर होगी इतनी बचत
इस महीने हुंडई अपनी ऑरा पर 33,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। इसमें 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस सब-4-मीटर सेडान की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.05 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई i20 पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के साथ कुल 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 7.04-11.21 लाख रुपये के बीच है।
वेन्यू पर मिल रही इतनी छूट
दक्षिण कोरियाई की हुंडई वेन्यू को अप्रैल में 35,000 रुपये की बचत के साथ घर ले जाने का मौका है। इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कार निर्माता इस गाड़ी पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दे रही है। वेन्यू को 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीदा जा सकता है। सभी ऑफर मॉडल के वेरिएंट, राज्य और डीलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।