हुंडई कारों पर पा सकते हैं 43,000 रुपये तक की छूट, इस मॉडल पर सबसे ज्यादा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। मार्च में हुंडई कारों की खरीद पर 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इस छूट ऑफर में हुंडई i20 और ग्रैंड i10 निओस हैचबैक के अलावा ऑरा सब-कॉम्पैक्ट सेडान और वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं।
कार निर्माता हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, एक्सटर, टक्सन और अल्काजार SUV, वरना सेडान और आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार जैसे मॉडल्स पर कोई छूट नहीं दे रही।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस और ऑरा पर करें इतनी बचत
हुंडई ग्रैंड i10 निओस खरीदने पर सबसे ज्यादा 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इसमें 30,000 रुपये की नकद, 10,000 रुपये की एक्सचेंज और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा पर इस महीने 33,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 20,000 की नकद छूट, 10,000 रुपये की एक्सचेंज छूट और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू और i20 पर मिलेगी इतनी छूट
इस महीने आप हुंडई वेन्यू खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि इस पर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
वेन्यू को 20,000 रुपये की नकद और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये है।
हुंडई i20 पर 25,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये की एक्सचेंज छूट शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 7.04 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।