
हुंडई की गाड़ियों अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अगले महीने से ग्राहकों को झटका देने जा रही है। कंपनी ने अप्रैल से गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और उच्च परिचालन व्यय को देखते हुए लिया गया है। कीमत में बढ़ोतरी की सीमा मॉडल्स और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।
इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपनी गाड़ियां 25,000 रुपये तक महंगी कर दी थी।
बयान
कीमत बढ़ाने पर कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, "हुंडई मोटर इंडिया में हम बढ़ती लागत को यथासंभव अवशोषित करने का प्रयास करते हैं, जिससे हमारे ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित हो सके।"
उन्होंने आगे कहा, "परिचालन व्यय में निरंतर वृद्धि के साथ अब मामूली मूल्य समायोजन के माध्यम से इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।"
आमतौर पर कंपनियां साल में दोबार कीमतें बढ़ाती हैं, जिसमें से पहली वृद्धि जनकारी में हो चुकी है।
बिक्री
बिक्री में महिंद्रा से पिछड़ी हुंडई
हुंडई भारत में ग्रैंड i10 निओस, i20, ऑरा, वरना, एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार, टक्सन, क्रेटा, क्रेटा इलेक्ट्रिक और आयोनिक-5 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है।
हर महीने बिक्री में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे पायदान पर रहने वाली हुंडई फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा से पिछड़ कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई।
इस दौरान उसने घरेलू बाजार में 47,727 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की थी, जो फरवरी, 2024 में बेची गई 50,201 की तुलना में 4.93 फीसदी की गिरावट है।