अमेजन पर भी ऑनलाइन बिकेगीं हुंडई कार, अगले साल से होगी शुरुआत
क्या है खबर?
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अगले साल से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुंडई मोटर कंपनी की कारों की बिक्री की शुरू करेगी।
ग्राहक अमेजन की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर अपनी पसंदीदा हुंडई कार मॉडल का चयन करने के साथ खरीद भी सकेंगे। एलेक्सा पर बोलकर भी कार बुक की जा सकेगी।
शुरुआत में इसे अमेरिका में ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहा है और इसके बाद भारत सहित दूसरे अन्य बाजारों में भी पेश किए जाने के संकेत हैं।
सुविधा
अमेजन ग्राहकों को ये देगा सुविधा
अभी अमेरिका में अमेजन डिजिटल प्लेटफार्म यूजर विभिन्न ब्रांडों के कार मॉडल का चयन कर सकते हैं, लेकिन खरीदारी करने के लिए उन्हें सूचीबद्ध डीलरशिप से जुड़ना होगा।
2024 में ग्राहक हुंडई कार की पूरी खरीद प्रक्रिया इस प्लेटफॉर्म पर पूरी कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, उन्हें यहां फाइनेंस की सुविधा के साथ लेनदेन प्रक्रिया को पूरा करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद ग्राहक के स्थानीय डीलरशिप पर जाने या कार को पसंदीदा स्थान पर पहुंचाने का विकल्प होगा।
पहली बार
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पहली बार होगा ऐसा
यह पहली बार हो रहा है, जब एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ऐसी खरीदारी सुविधा प्रदान करने के लिए एक कार निर्माता के साथ समझौता किया है।
इसके बाद अमेजन दूसरे अन्य कार निर्माताओं के साथ भी साझेदारी कर सकती है।
भारत में कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कार निर्माता ने पूरी खरीद प्रक्रिया लेकर ऐसी वेबसाइटों पर नहीं डाली है।