Page Loader
हुंडई वेन्यू से लेकर एक्सटर पर मिल रही छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
हुंडई की कारों पर इस महीने 80,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है (तस्वीर: एक्स/@HyundaiIndia)

हुंडई वेन्यू से लेकर एक्सटर पर मिल रही छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Oct 05, 2024
10:20 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए 'हुंडई सुपर डिलाइट डेज' ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत आप हुंडई कारों पर 81,000 रुपये तक की छूट का फायदा 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। सबसे बड़ी छूट हुडई वेन्यू पर 80,629 रुपये तक है। इसमें 21,628 रुपये का एक्सेसरी पैकेज शामिल है, जिसे केवल 6,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7.94 लाख से 13.53 लाख रुपये के बीच है।

ग्रैंड i10 निओस  

ग्रैंड i10 निओस पर मिलेगा 50,000 रुपये से ज्यादा फायदा 

वेन्यू के बाद इस महीने सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाने वाली हुंडई कार है ग्रैंड i10 निओस हैचबैक, जिसकी खरीद पर 58,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसके N-लाइन मॉडल पर भी इतनी ही छूट उपलब्ध है। इसकी हुडई i10 निओस की कीमत 5.92 लाख रुपये शुरू होकर 8.56 लाख रुपये तक जाती है। इसी प्रकार हुंडई i20 को 55,000 रुपये तक के लाभ के साथ घर ले जात सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.04 लाख रुपये है।

एक्सटर 

एक्सटर पर मिलेगा इतना फायदा 

दक्षिण कोरियाई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक हुंडई एक्सटर पर 42,972 तक की छूट दी जा रही है। इसके तहत 17,971 रुपये का एक्सेसरी पैकेज मात्र 5,000 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के देश में 1,388 बिक्री आउटलेट्स और 1,580 सर्विस पॉइंट हैं और पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 51,101 गाड़ियां बेची हैं।