अगस्त में हुंडई की कार खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितनी मिल रही छूट
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी अगस्त में कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए छूट शामिल हैं।
कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जो जुलाई में दी गई एक लाख रुपये की छूट से दाेगुनी है।
साथ ही हुंडई i20 और i20 N लाइन की खरीद पर ग्राहक 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 43,000 रुपये तक की छूट
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई औरा सेडान पर इस महीने में 33,000 रुपये तक का फायदा दे रही है।
इसी प्रकार, ग्राहक हुंडई अल्काजार SUV को इस महीने खरीदकर 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही ग्रैंड i10 निओस पर 43,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हुंडई क्रेटा, वेन्यू और वरना पर इस महीने कोई छूट नहीं दे रही है।