हुंडई कारों पर इस महीने पा सकते हैं जबरदस्त छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनियां नए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत से पहले अपने 2024 मॉडल्स का स्टॉक खाली करने छूट की पेशकश कर ग्राहकों को लुभा रही हैं।
इसी को देखते हुए हुंडई मोटर कंपनी भी इस महीने अपनी गाड़ियों पर हजारों रुपये की छूट दे रही है। मार्च में हुंडई कार खरीदने वाले ग्राहक 68,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
आइये जानते हैं दक्षिण कोरियाई कंपनी की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिलेगी।
एक्सटर
एक्सटर पर मिलेगी कितनी मिलेगी छूट
टाटा पंच को टक्कर देने वाली हुंडई एक्सटर के 2024 मॉडल पर इस महीने अधिकतम 68,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
इसी तरह हुंडई वेन्यू को 45,000 रुपये तक की अधिकतम छूट के साथ घर लाने का मौका दिया जा रहा है, जबकि वेन्यू N-लाइन पर 35,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा टक्सन, वरना और हुंडई i20 पर 50,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि i20 N-लाइन पर 45,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
अधिकतम
इस मॉडल पर मिलेगी अधिकतम छूट
अगर, आप इस महीने दक्षिण कोरियाई कंपनी की सब-4 मीटर सेडान ऑरा को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी इस गाड़ी पर 53,000 रुपये तक की आकर्षक छूट पा सकते हैं।
भारत में हुंडई की सबसे छोटी और किफायती पेशकश ग्रैंड i10 निओस पर इस महीने सबसे अधिक 68,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
बता दें, छूट ऑफर राज्य, डीलरशिप, स्टॉक की उपलब्धता और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।