
हुंडई वेन्यू से लेकर ऑरा पर पा सकते हैं छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर अप्रैल में छूट ऑफर की घोषणा की है।
इसके तहत आप इस महीने ग्रैंड i10 निओस, i20, वेन्यू, एक्सटर, वरना और टक्सन जैसे मॉडल्स की खरीद पर आकर्षक बचत कर सकते हैं।
कंपनी खरीदारों इन गाड़ियों पर नकद छूट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 70,000 रुपये तक का फायदा दे रही है।
आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट दी जा रही है।
सर्वाधिक
इस गाड़ी पर मिल रही सर्वाधिक छूट
इस महीने आप हुंडई वेन्यू पर सबसे ज्यादा 70,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं, जबकि इसका N-लाइन वेरिएंट 35,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
वेन्यू की कीमत 7.94-13.62 लाख रुपये और वेन्यू N-लाइन की 12.15-13.97 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई की एंट्री-लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 निओस को 68,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 5.98 लाख से शुरू होकर 8.62 लाख रुपये के बीच है।
i20
हुंडई i20 पर कितना मिलेगा फायदा?
हुंडई i20 को इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ इसका N-लाइन वेरिएंट 45,000 रुपये तक बचत के साथ आ रहा है।
इस हैचबैक की कीमत 7.04 लाख से 11.25 लाख रुपये के बीच है, जबकि N-लाइन मॉडल की 9.99-12.56 लाख रुपये के बीच है।
अप्रैल में हुंडई टक्सन 50,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। इसकी कीमत 29.27 लाख से शुरू होकर 36.04 लाख रुपये तक जाती है।
वरना
वरना पर मिलेगी इतनी छूट
कार निर्माता हुंडई वरना और एक्सटर खरीदने वालों को भी छूट पाने का मौका दे रही है। इन गाड़ियों पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
वरना की कीमत 11.07 लाख से शुरू होकर 17.55 लाख रुपये तक जाती है, जबकि एक्सटर की 6.21-10.51 लाख रुपये के बीच है।
आप हुंडई ऑरा खरीदने का विचार बना रहे हैं तो 48,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसकी कीमत 6.54-9.11 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।