हुंडई कारों पर इस महीने भी मिल रही बंपर छूट, किस मॉडल पर कितनी होगी बचत?
हुंडई मोटर कंपनी ने नवंबर के लिए अपनी गाड़ियों पर छूट ऑफर की घोषणा कर दी है। इसके तहत आप हुंडई कारों पर 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। कार निर्माता इस ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट का फायदा दे रही है। ग्राहक जमा प्रमाणपत्र (COD) पेश कर एक्सचेंज बोनस के साथ स्क्रैपेज बोनस के रूप में अतिरिक्त 5,000 रुपये का फायदा पा सकते हैं। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट मिलेगी।
ग्रैंड i10 निओस पर होगी इतनी बचत
अगर, आप इस महीने हुंडई ग्रैंड i10 निओस को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर 58,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। गाड़ी की कीमत 5.92-8.56 लाख रुपये के बीच है। इसी के साथ हुंडई i20 पर नवंबर में 55,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है और इसे 7.04-11.21 लाख रुपये बीच खरीदा जा सकता है। i20 N-लाइन पर छूट घटकर 40,000 रुपये रह गई है और कीमत 9.99-12.52 लाख रुपये के बीच है।
वेन्यू पर होगी 50,000 रुपये से ज्यादा की बचत
हुंडई ऑरा को इस महीने आप 43,000 रुपये तक की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं और इसकी कीमत 6.49-9.05 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ हुंडई एक्सटर 30,000 रुपये की बचत के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 6 लाख से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई वेन्यू और N-लाइन पर 60,000 रुपये तक की बचत होगी। इन गाड़ियों की कीमत क्रमश: 7.94-13.53 लाख और 12.08-13.90 लाख रुपये है।
इलेक्ट्रिक कारों पर होगी 2 लाख रुपये तक की छूट
नवंबर में हुंडई वरना 70,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है और इस गाड़ी की कीमत 11 लाख से शुरू होकर 17.48 लाख रुपये तक जाती है। प्री-फेसलिफ्ट अल्काजार और टक्सन पर 85,000 रुपये की छूट है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 14.99 लाख और 29.02 लाख रुपये है। हुंडई आयोनिक-5 और कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं और कीमत क्रमश: 46.05 लाख और 23.84-24.03 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।